Home » सात साल की बच्ची ने मां के मोबाइल पर देखा पोर्न, मां से पूछा यह क्या है…?
Breaking गुजरात देश राज्यों से

सात साल की बच्ची ने मां के मोबाइल पर देखा पोर्न, मां से पूछा यह क्या है…?

अहमदाबाद। अगर आपके बच्चे भी एंड्राइड फोन का इस्तेमाल करते हैं और ऑनलाइन वीडियो देखते हैं तो आप सावधान हो जाइए। बच्चों को खेलने के लिए दिया गया फोन उनके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। वह इंटरनेट पर उपलब्ध एडल्ट कंटेंट भी देख सकते हैं। इसके परिणाम गंभीर हो सकते हैं। गुजरात में ऐसा ही कुछ हुआ। अहमदाबाद में सात साल की एक बच्ची ने मां के मोबाइल में एक पोर्न क्लिप देख ली फिर उनके पास जाकर सवाल पूछने लगी कि मां ये क्या है? पैरेंट्स चौंक गए। फिर उन्होंने साइबर एक्सपर्ट की मदद ली कि बच्ची पोर्न वीडियो तक पहुंची कैसे। पैरेंट्स ने साइबर एक्सपर्ट को बताया कि बेटी यू-ट्यूब पर कार्टून देख रही थी। इसी दौरान वह न जाने कैसे पोर्न वेबसाइट तक जा पहुंची और पोर्न वीडियो देखने लगी। मां घर के काम में व्यस्त थीं। बेटी मोबाइल लेकर मां के पास पहुंची और पोर्न वीडियो दिखाते हुए उनसे सवाल करने लगी, जिसे देखकर मां चौंक उठी और तुरंत पति को बताया। अहमदाबाद के सायबर एक्सपर्ट ने बताया कि कोरोना के चलते मोबाइल ही बच्चों की दूसरी जिंदगी बन गए हैं। पढ़ाई तो इसी से हो रही है। इसलिए पैरेंट्स उन्हें मोबाइल देने से मना नहीं कर सकते। इसी दौरान बच्चे सर्च इंजन में एक लिंक से दूसरी लिंक क्लिक करते हुए अनवॉन्टेड कंटेंट या वीडियो तक पहुंच जाते हैं। इसलिए बच्चे मोबाइल इस्तेमाल करें तब उन पर नजर बनाए रखें।

Advertisement

Advertisement