नई दिल्ली। देश में कोरोना वैक्सीन मिल चुकी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि टीके पहली खुराक के बाद संक्रमण होने का मतलब ये नहीं कि टीका बेअसर है। टीक लगने के बाद हल्की फुल्की स्वास्थ्य संबंधी तकलीफ होने का मतलब शरीर पर टीके का असर हो रहा है। इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है।
अमेरिका के ब्राउन यूनिवर्सिटी की इमरजेंसी फिजिशियन डॉ. मेगन राने का कहना है कि वैक्सीन की एक डोज लगने के बाद संक्रमण की चपेट में आना कोई गंभीर मसला नहीं है। वैक्सीन की एक डोज लगने के बाद उसका असर होने में एक हफ्ता से अधिक वक्त लग सकता है। कोई भी टीका अपना प्रभाव दिखाने में थोड़ा वक्त लेता है।
अभी जो वैक्सीन सामने आई हैं वो आरएनए या एमआरएन तकनीक पर आधारित है।वैक्सीन कोशिकाओं में पहुंचने के बाद वायरस के प्रोटीन जैसे स्पाइक बनाने को निर्देशित करती है। आगे चलकर यही स्पाइक प्रोटीन को निष्क्रिय करने काम काम करता है।












