रायपुर। अविभाजित मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री मोतीलाल वोरा की तेरहवीं पर पदमनाभपुर स्थित मिनी स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। शोकसभा में मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल शामिल हुए और स्वर्गीय श्री मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्री वोरा के साथ बिताए अविस्मरणीय पलों को याद किया।
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि स्वर्गीय श्री वोरा के कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा। वे एक ऐसे राजनेता थे, जो सबको साथ लेकर चलते थे। मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने अनेक ऐतिहासिक निर्णय व कार्य किए हैं जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। स्वर्गीय श्री वोरा एक योद्धा की भांति सदैव तत्पर रहकर कार्य करने वाले थे। वे अपने अंतिम समय तक पूरी शिद्दत के साथ कार्य करते रहे। उनके चले जाने से प्रदेश व देश ने एक ऐसा नेता खो दिया है। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्व. श्री वोरा की धर्मपत्नी श्रीमती शांति वोरा, उनके पुत्र अरविंद वोरा, विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के अध्यक्ष श्री अरूण वोरा एवं परिवारजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी।
स्वर्गीय श्री वोरा की श्रद्धांजलि सभा में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव, दुर्ग नगर निगम के महापौर धीरज बाकलीवाल, आई.जी. विवेकानंद सिन्हा कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर, सहित बड़ी संख्या में नागरिक शामिल हुए।
What's Hot
स्व. श्री मोतीलाल वोरा को मुख्यमंत्री सहित मंत्रियों और विधायकों ने दी श्रद्धांजलि
[metaslider id="184930"
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













