जशपुरनगर। कलेक्टर महादेव कावरे ने फरसाबहार विकास खंड के तपकरा में खनिज न्याय निधि से बनाए गए 47 लाख की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मेें मरीजो के लिए 20 बेड की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस अवसर पर तपकरा सरपंच श्रीमती मीना देवी जिला पंचायत सीईओ के एस मंडावी डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी सहायक आयुक्त सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी एसडीएम श्री चेतन साहू, फरसाबहार जनपद सीईओ कछवाह और स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने सभी स्वास्थ्य कर्मचारी को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने तपकरा के आस-पास के लोगों का प्राथमिकता से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
[metaslider id="184930"













