Home » विधायक द्वारा सरकारी डॉक्टर को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल
Breaking क्रांइम देश राजस्थान राज्यों से

विधायक द्वारा सरकारी डॉक्टर को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल

राजस्थान में एक डॉक्टर को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, राज्य के डुंगरपुर में सरकारी डॉक्टर को थप्पड़ मारने के आरोप में विधायक के खिलाफ देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मंगलवार शाम से ही सरकारी अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें साथ सागवाड़ा के भारतीय ट्राइबल पार्टी के विधायक राम प्रसाद डिंडोर वहां काम करने वाले डॉक्टर रोहित लबाना को सरेआम थप्पड़ जड़ रहे हैं. वीडियो में यह आरोप लग रहा है कि डॉक्टर ने एक मरीज़ के डिलीवरी के नाम पर 5000 रुपये लिए थे. वीडियो में यह साफ़ सुनाई दे रहा है कि मैंने पैसे नहीं लिए हैं तो विधायक पूछ रहे हैं कि तो फिर पैसे किसने लिए हैं. पीछे खड़ा व्यक्ति कह रहा है मैडम ने लिए हैं. विधायक ने कहा कि झूठ बोलते हो शर्म नहीं आती है. इस बीच विधायक डॉक्टर को थप्पड़ जड़ देता है. हालांकि, विधायक की तरफ से कहा जा रहा है कि हमने थप्पड़ नहीं मारे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद डूंगरपुर के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार कर दिया. जिसके बाद देर रात विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया. चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि विधायक हो या कोई भी हो स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों से अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement