आम बगीचे में एक ही खानदान के युवक-युवती जिस हालत में मिले उसे देखकर परिवालों में कोहराम मच गया। मामला उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले केपुरवा कोतवाली अंतर्गत आने वाले मोहल्ला पश्चिम टोला का है जहां 20 वर्षीय पिंकू पुत्र मुन्नीलाल और 18 वर्षीय ज्योतिमा पुत्री पन्नालाल ने पास में ही स्थित एक बाग में फांसी लगाकर जान दे दी। सुबह ग्रामीणों ने दोनों के शवों को पेड़ से लटका हुआ देखा और तत्काल पुलिस और परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजन रंजीत ने बताया की लड़के और लड़की में पहले से संबंध था, दोनों फरार हो गए थे। सोमवार सुबह दोनों शव लटके हुए मिले हैं. इस घटना के बाद दोनों के परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पेड़ से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
[metaslider id="184930"












