नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में इजरायली दूतावास के पास धमाका हुआ। दिल्ली के अब्दुल कलाम रोड पर धमाके की खबर है। हालांकि शुरुआती जानकारी के मुताबिक अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट के कारण कुछ कारों की शीशा टूटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार मौके पर फॉरेंसिक टीम जांच के लिए पहुंची है। बताया जा रहा है कि धमाके के पीछे शरारती तत्व होने का शक जाहिर किया गया है। फुटपाथ के पास बोतल में यह बम छिपाकर रखा गया था। हालांकि एनआईए की टीम भी मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही देशभर में गृह मंत्रालय की तरफ से पूरे देश में अलर्ट जारी किया गया है।
[metaslider id="184930"













