
भेलवा कुदा (रानीतराई)। भेलवा कुदा निवासी स्वर्गीय सुदर्शन दाऊ जी के दशगात्र कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र ने उनके पुत्र डोमेशवर साहू (शिक्षक), गीतेश साहू, व झम्मन साहू को बादाम के पौधे भेंटकर उनकी स्मृति को संजोए रखने के लिए बादाम के पौधा को उनके याद में उचित जगह लगाने के लिए प्रेरित किया है। छत्तीसगढ़ पर्यावरण समिति ने अंचल में लोगों को जन्म उत्सव, विवाह एवं मृत्यु होने के बाद भी लोगों को मृत आत्मा की याद में एक पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित करते आ रहे हैं। इसके कि हमारे आसपास का वातावरण और बेहतर ढंग से स्वच्छ व सुरक्षित रह सके। उक्त कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष डॉ.अश्वनी साहू, तेली गुंडरा परिक्षेत्रीय साहू संघ अध्यक्ष डुलेश्वर साहू, साहू मित्र सभा भिलाई नगर कार्यालय सचिव जीवन लाल साहू, पवन साहू, भोजेनद्र साहू, तुलसी राम साहू, पूनम साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।













