Wednesday, December 10

छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज महासंघ की बैठक

भिलाई। छत्तीसगढ़ के पौनी पसारी समाज मूलनिवासी को अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने हेतु तैयार रहना पड़ेगा। समय रहते अगर समाज अपनी लड़ाई और अपना अधिकार नहीं मांगा तो आने वाला समय छत्तीसगढिय़ा लोगों के लिए बहुत ही भयावह रहेगा। उक्त बातें आज भिलाई महार समाज द्वारा अंबेडकर भवन में आयोजित छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज महासंघ जिला दुर्ग के सभा को संबोधित करते हुए महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने कही। उन्होंने कहा कि 96 प्रतिशत आबादी वाला मूल समाज आज भी अपने अधिकार से वंचित है। आज छत्तीसगढ़ में भले ही मुख्यमंत्री छत्तीसगढिय़ा है उनके मंत्रिमंडल के अधिकांश सदस्य छत्तीसगढिय़ा है, लेकिन प्रशासन तंत्र पर आज भी उच्च वर्ग के लोग बैठे हैं। जिससे हमको अपने अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है, जब सामान्य वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया तो एसटी एससी ओबीसी समाज ने कभी विरोध नहीं किया बल्कि स्वागत किया, लेकिन जब पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण मिला तो पूरे छत्तीसगढ़ में सरकार के खिलाफ मुख्यमंत्री के खिलाफ धरना प्रदर्शन रैली कैंडल मार्च निकाले गए। इस सामाजिक असमानता की खाई को दूर करने के लिए हमें सजग होकर आने वाले समय में प्रशासन तंत्र पर भी छत्तीसगढिय़ा लोगों के हाथ में हो इस बात की चिंता करनी होगी। श्री यदु ने धोबी समाज, नाई समाज ,सारथी समाज, मोची समाज, यादव समाज, महार समाज, लोहार समाज,कई पौनी पसारी समाज के आर्थिक उन्नति पर अपनी बात रखी जिसका सभी लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। उन्होंने सामाजिक संरचना के अनुरूप छत्तीसगढ़ की सरकार से काम करने हेतु चर्चा करने की बात कही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मानिकपुरी समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओम मानिकपुरी ने कहां की अगर समाज को आगे बढ़ाना है तो हम सब लोगों को एक विचारधारा से जुड़ कर मूलनिवासी समाज की लड़ाई लडऩी होगी और इसके लिए हमारा संपूर्ण समाज महासंघ के साथ है। उन्होंने भी कई तर्क प्रस्तुत किए। गाड़ा समाज के संरक्षक अजय चौहान ने किसान आंदोलन तथा संविधान की बात को तथ्य संगत रखा। नाई समाज के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सेन ने अपने संबोधन में नाई समाज की समस्याओं को विस्तार से रखा तथा सर्व समाज के माध्यम से सामाजिक समस्याओं को हल करने का बात उन्होंने कहा कि आज रेलवे में सलून दुकान का ठेका हुआ है। जिसका ठेका एक अग्रवाल को मिला है, इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा श्री एम एल देवांगन ने कहा कि 4 प्रतिशत लोग 96 प्रतिशत के ऊपर राज कर रहे हैं इस सामाजिक असमानता की खाई को हमें दूर करने के लिए एक बैनर तले आकर छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज महासंघ को मजबूत करना होगा। कौशल वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढय़िा सर्व समाज महासंघ के कार्यों की प्रशंसा की तथा सरकार द्वारा बेरोजगार युवकों के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि इससे छत्तीसगढ़ के छत्तीसगढिय़ा बेरोजगारों को लाभ मिलेगा। उन्होंने शासन की योजनाओं की पूरी जानकारी सभासद में रखी मनोज यादव ने इस ओर युवा वर्ग को जागृत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमें महिलाओं को और युवाओं को भी साथ लाना चाहिए। जिससे संगठन और मजबूत होगा। लोधी समाज के प्रदेश महामंत्री रमेश पटेल ने कहा कि हम लोगों ने आज तक सिर्फ संघर्ष किया है और आने वाले समय में भी संघर्ष करेंगे। उन्होंने 2016 से लेकर 2020 तक के कार्यों का लेखा-जोखा सभासद में रखा तथा आने वाले भविष्य में संगठन की रूपरेखा तथा कार्यप्रणाली को कैसे करना है। इस संबंध में कहीं टी वी.एस बंछोर प्रदेश अध्यक्ष भातृ संघ ने कहा कि वर्तमान समय में छत्तीसगढिय़ा लोगों को अपने अधिकार की लड़ाई लडऩे के लिए आगे आना पड़ेगा। मुकुंद बंछोर ने कहा की आज हमें गीता भागवत से ज्यादा अपने संविधान की जानकारी रखना जरूरी है क्योंकि गीता भागवत हमें धार्मिक कार्य सिखाता है ।संविधान हमें अधिकार सिखाता है इसलिए अब हर घर में संविधान की पुस्तक हो और उसको रोज युवा वर्ग पढ़ें तो आने वाला समय में हमारा समाज अपनी अधिकार की लड़ाई लडऩे के लिए तैयार रहेगा। सतनामी समाज की ओर से डोमन लाल बारले ने छत्तीसगढय़िा सर्व समाज महासंघ के सिद्धांतों का समर्थन करते हुए कदम से कदम मिलाकर साथ देने की बात कही गौतम दास ने कहा कि अब नहीं तो कभी नहीं संघर्ष हमारा नारा है। एक आजादी की लड़ाई हमें और लडऩी होगी। इसके लिए छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज महासंघ अपनी तैयारी करें सभा में समाज प्रमुखों ने छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज महासंघ के कार्यों की प्रशंसा करते हुए, आने वाले समय में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए काम करने की बात कही। महार समाज के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश साखरे ने अपने संबोधन में कहा कि हमने यह आयोजन कर बहुत बड़ा पुनीत कार्य किया, क्योंकि जो जानकारी हम लोगों को नहीं थी। आज इस सभा के माध्यम से बहुत सारी जानकारियां प्राप्त हुई है, इसलिए हम लोग पुण्य के भागी हैं उन्होंने कई तर्क देते हुए महार समाज के समस्याओं को समाज के बीच में रखा तथा जाति प्रमाण पत्र बनाने संबंधी आ रही समस्याओं पर गंभीरता से अपनी बात कही महार समाज के कोषाध्यक्ष हेमंत केसरिया ने सारगर्भित ढंग से सभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ी समाज के अधिकारों की लड़ाई में महार समाज की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगी ।जब हमारी आवश्यकता होगी हम संघर्ष के लिए तैयार रहेंगे। श्री श्रवण ताम्रकार जिलाध्यक्ष ताम्रकार समाज ने कहा कि संपूर्ण छत्तीसगढ़ मैं छत्तीसगढय़िा लोगों का राज होना चाहिए जिसके लिए हमें हर स्तर पर संघर्ष करना होगा तथा छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज महासंघ के कार्यों की जानकारी गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना होगा तब हमारा संगठन आने वाले समय में मजबूती के साथ खड़ा होगा। सभा को मनोज यादव, दिनेश वर्मा ने भी संबोधित किया। इस संपूर्ण आयोजन में महार समाज के प्रमुखों ने सहभागिता निभाते हुए भारी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बहुत ही उत्साह था। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने बाबा साहब अंबेडकर के प्रतिमा में फूल माला चढ़ाते हुए दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया तत्पश्चात महार समाज के पदाधिकारियों ने सभी अतिथियों का पुष्पमाला शाल श्रीफल से सम्मान किया इस अवसर पर हीरा सिंह टेम्बूकर, दिनेश सावरे, हेमंत केशरिया,संतोष सहारे, यशवंत लाऊजे,अनिल अंबारे,नितेष लाऊंजे,रामग्वाल सहारे, विजय, शत्रुघ्न नांदेश्वर,पृथ्वी धगेश, आर.के.सावरे, अशोक लाडेकर ने स्वागत किया। तत्पश्चात छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज महासंघ जिला दुर्ग के गठन हेतु श्री विनोद सेन को संयोजक एम एल देवांगन उप संयोजक तथा हेमंत केसरिया एवं बंछोर को सदस्य नियुक्त किया गया है। कार्यक्रम का सफल संचालन राजेंद्र तेंदुलकर ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रदेश अध्यक्ष साखरे जी ने किया।

[metaslider id="184930"
Advertisement Carousel
Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031