रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि की आसन्दी से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैनपाट महोत्सव का आयोजन पर्यटन विकास की दृष्टिकोण से किया जाता रहा है लेकिन इस आयोजन से एक दूसरे की संस्कृतियों को जानने समझने का अवसर भी देता है। उन्होंने महोत्सव आयोजन के लिये जिला प्रशासन को बधाई दी।
मंत्री श्री सिंहदेव ने इस अवसर पर बाल कलाकार प्रियन्शु मिश्रा तथा मीरा किन्नर की प्रस्तुतियो को देखा। इसके साथ ही विभिन्न विभागीय स्टॉलों का भी अवलोकन किया। स्टाल के अवलोकन के दौरान आटोमेटिक सैनिटरी पेड मशीन में पांच रुपए का सिक्का डाल कर देखा।
उल्लेखनीय है कि मैनपाट के रोपाखार जलाशय के पास 12 से 14 फरवरी तक तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारम्भ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किया गया है।












