रायपुर। राज्य में आज से कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे डोज की प्रक्रिया शुरू हुई। पहले दिन प्रदेश में 793 लोगों को कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। यह सभी वे स्वास्थ्यकर्मी हैं जिन्हें, 16 जनवरी को कोरोना की पहली खुराक दी गई थी। कार्यक्रम के पहले दिन जितने लोगों को कोरोना का टीका लगा था, उनमें से आज 1917 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रदेश के टीकाकरण केंद्रों में बुलाया गया था, जिसमें से 793 स्वास्थ्यकर्मी टीकाकरण करवाने पहुंचे।
[metaslider id="184930"












