
रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 75 वां महा अधिवेशन तिल्दा राज के ग्राम अल्दा में हर्षोल्लास संपन्न हुआ। यह महाधिवेशन समाज के हीरक महाधिवेशन के रूप में हर्षोल्लास मनाया गया। मनवा कुर्मी समाज के दसो दिशाओं दसो राज्य के सामाजिक बंधुओं का जमावड़ा बहुत अच्छा रहा। ग्राम अलदा के समस्त स्वजातियों का महा अधिवेशन के प्रति कार्य एवं उत्साह बहुत ही प्रशंसनीय रहा। कार्यक्रम का प्रारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। इस महा अधिवेशन की उपलब्धि यह रहा प्रदेश के दो शक्ति संपन्न व्यक्तित्व के धनी प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं त्रिपुरा के राज्यपाल महामहिम रमेश बैस की गरिमामय उपस्थिति समाज के हीरक जयंती कार्यक्रम को चार चांद लगा। केंद्रीय अध्यक्ष डॉ रामकुमार सिरमौर एवं दसों राज प्रधान के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। केंद्रीय पद के भावी प्रत्याशियों को महासभा में बोलने का मौका नहीं दिया गया इसके लिए प्रत्याशियों में निराशा का भाव देखने को मिला। जबकि महा अधिवेशन में ही प्रत्याशियों का परिचय मिलता है। केंद्रीय अध्यक्ष के प्रत्याशी उमाकांत वर्मा ने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि ग्राम अलदा मेरा मूल ग्राम है तथा समाज में मैं इसी ग्राम के नाम से जाना एवं पहचाना जाता हूं। इस सामाजिक महाकुंभ में पधारे स्वजातियों को किसी प्रकार की परेशानी ग्राम के व्यवहारों से किसी प्रकार की त्रुटियां गलती हो तो मैं अपने आप को जिम्मेदार मानते हुए करबद्ध क्षमा याचना मांगता हूं।













