क्वीटो। राजनैतिक जगत से एक बेहद ही दुखद खबर आ रही है, जहां इक्वाडोर के पूर्व राष्ट्रपति गुस्तावो नोबोआ का मंगलवार को अमेरिका में ब्रेन ट्यूमर के ऑपरेशन के बाद निधन हो गया है. वह 83 वर्ष के थे. इक्वाडोर के राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने ट्वीट कर नोबोआ के निधन की पुष्टि की है. उन्होंने नोबोआ को देशभक्त बताते हुए कहा है कि उनके निधन से इक्वाडोर शोक में है. वह पूर्व राष्ट्रपति की याद में कल से राजकीय शोक घोषित करेंगे. तत्कालीन राष्ट्रपति जामिल माहुद के खिलाफ विद्रोह और इसकी वजह से माहुद का कार्यकाल समाप्त होने के बाद नोबोआ जनवरी, 2000 में राष्ट्रपति बने थे. उस समय देश गंभीर आर्थिक संकटों का सामना कर रहा था और इस संकट की वजह से सरकार ने अमेरिकी डॉलर को राष्ट्रीय मुद्रा के रूप में अपना लिया था. देश में वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही थीं और आधे से ज्यादा बैंक या तो बंद हो गए या उनमें ठीक से कामकाज नहीं हो रहा था. नोबोआ के बाद लुसियो गुतेरेज देश के राष्ट्रपति बने थे. नोबोआ ने मुद्रा में बदलाव किया था और अल नीनो जैसी गंभीर पर्यावरण की स्थिति से निपटते हुए इक्वाडोर की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना शुरू किया था. इक्वाडोर के राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने ट्वीट कर नोबोआ के निधन की पुष्टि की है. इतना ही वह पूर्व राष्ट्रपति की याद में कल से राजकीय शोक घोषित करेंगे.
पूर्व राष्ट्रपति का निधन, कल से राजकीय शोक की घोषणा
February 17, 2021
267 Views
2 Min Read
You may also like
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024