सरिया। सर्व यादव समाज संगठन पूरे प्रदेश के कोने कोने में यादव समाज को संगठित करने के लिए वर्षों से लगातार प्रयास कर रहा है और उसी का परिणाम है पूरे प्रदेश में हजारों की संख्या में यादव समाज का अपना एक भवन बना रहा है जो यादव समाज के बच्चों के लिए एक शिक्षा केंद्र के रूप में काम आयेगा। साथ ही यादव समाज के प्रमुख गण इस भवन में बैठ कर सामाजिक हित में ठोस निर्णय लेंगे, जिससे समाज का संगठन और मजबूत होगा। उक्त बातें सर्व यादव समाज तहसील सरिया द्वारा प्रस्तावित भवन का भूमिपूजन के अवसर पर आयोजित यादव समाज के सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित द्वारकाधीश यादव संसदीय सचिव ने अपने उदबोधन में कही। उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में इस भवन के लिए और भी अत्यधिक सहयोग यहां के स्थानीय विधायक एवं मेरे छोटे भाई प्रकाश नायक करेंगे। उन्होंने कई मुद्दे समाज के विकास के लिए अपनी बात रखी। कार्यकम की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक प्रकाश नायक ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाज एक दूसरे से जुड़ा हुआ है और हम सब एक भाई चारा से एक दूसरे के साथ अपना संबंध निभाते हैं। यादव समाज कृष्ण का वंशज हैं और भगवान श्री कृष्ण ने सम्पूर्ण विश्व को दिशा दिखाया है और आज भी उनके बताए हुए मार्ग पर हम लोग चलते हैं। इसलिए यादव समाज जैसा जैसा रास्ता हमें दिखाएगा हम उसके साथ चलेंगे। उन्होंने इस भवन को यदा यादव समाज ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिए उपयोगी बताया। उत्तरी जांगड़े विधायक ने कहा कि छ्तीसगढ़ में हर समाज आज अपने विकास के लिए संघर्ष कर रहा है और आज उसी का परिणाम है कि सम्पूर्ण समाज अपने अधिकार के लिए आगे आ कर अपनी बात को रखते हैं ये सामाजिक जागरूकता का परिणाम है। प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने यादव समाज को संगठित होकर संघर्ष करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पूरे भारत वर्ष में एक ऐसा समाज है जिसने हर हमेशा दूसरों के लिए जिया और अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी जब जब इस देश में विषम परिस्थिति आया तब तब अहिरो ने लोहा लिया है उन्होंने संगठन के कार्यों का भुरी-भुरी प्रसंशा की तथा आने वाले समय में धरमजयगढ़ में नवनिर्मित यादव भवन एवं लैलूंगा में नवनिर्मित यादव भवन व राधा कृष्ण मंदिर का प्राणप्रतिष्ठा का भव्य आयोजन अप्रैल मई माह में किया जाना है अत: यादव समाज के लोग सक्रिय रूप से भाग लेते हुए अभी से तैयारी में जुट जाएं। विश्रामपुर के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि सर्व यादव समाज संगठन अपने आप में बहुत ही महत्व पूर्ण है। यह संगठन छत्तीसगढ़ के बचेली से वाड्रफ नगर देवभोग से चिल्फी छेत्र में फैला हुआ है, यह उसी का परिणाम है कि आज हम इस सरिया में समाज के बीच आकर समाज का दर्शन करने का अवसर मिला। मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं हम ऐसे संगठन में जुड़े हुए हैं। इस अवसर पर पिंटू यादव पार्षद विश्रामपुर, ममता यादव जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ रायगढ़ ने भी सभा को संबोधित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सर्व यादव समाज भवन के लिए 1000000 रुपए की स्वीकृति प्रदान की है जिसका भूमि पूजन अतिथियों द्वारा किया गया। इस पर सर्व यादव समाज छत्तीसगढ़़ तहसील इकाई सरिया जिला रायगढ़ द्वारा नवनिर्वाचत जिला पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरण सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान देने वालो का सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। महेश्वर यादव जिला अध्यक्ष सर्व यादव समाज रायगढ़ की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर विजय यादव तहसील अध्यक्ष धरमजयगढ़ राकेश यादव तहसील अध्यक्ष खरसिया मानसा यादव जिला उपाध्यक्ष रायगढ़ पंचराम यादव जिला सचिव रायगढ़ कन्हैया यादव संगठन मंत्री रायगढ़ जोगीराम यादव जिला सचिव रायगढ़ चंद्रिका यादव तहसील खरसिया जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ कृष्ण मुरारी यादव जोन अध्यक्ष कार्तिक राम यादव जिला संरक्षक तीरथ राम यादव महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ममता यादव जिला मीडिया प्रभारी शिवशंकर यादव एवं सभी तहसील अध्यक्ष गण कार्यकर्ता गण इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
यादव समाज शिक्षा की ओर अग्रसर और यह भवन शिक्षा का केंद्र साबित होगा-द्वारकाधीश
February 20, 2021
88 Views
4 Min Read
You may also like
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024