आज साल 2021 के फरवरी नहीं के चौथा और अंतिम रविवार है और हिंदू धर्म में रविवार को सूर्य देव का दिन माना जाता है। ज्योतिष शास्त्रों (Jyotish Shastra) की मानें तो हर ग्रह (Grah) की अपनी-अपनी खासियत है। शास्त्रों में यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि कौन सा ग्रह मनुष्य को कैसा फल प्रदान कर सकता है। इसलिए हमें यह मालूम होना चाहिए कि हमें किस दिन कौन-कौन से कार्य नहीं करना चाहिए।
रविवार के दिन सूर्य की पूजा की मान्यता है। माना जाता है कि सूर्य की पूजा करने और सूर्य को जल चढ़ाने से व्यक्ति का तेज बढ़ता है और उसका भाग्य बलशाली होता है। इस दिन सूर्य ग्रह अपनी सबसे अधिक ऊर्जा लिए होते हैं। ज्योतिष शास्त्रियों के मुताबिक जातक की कुंडली में सूर्य की स्थिति ठीक होनी चाहिए। जिससे व्यक्ति को समाज में मान-सम्मान मिलता है। इसके साथ ही उसके जीवन के कष्ट दूर होते हैं और वह खुशहाल जीवन यापन करता है।
भागदौड़ इस जिंदगी हर कोई परेशान है और व्यक्ति इसे दूर करने के लिए कई तरह के उपाय भी करता है, लेकिन जीवन में सुख और शांति का बना रहना काफी मुश्किल होता है। कई बार जीवन काफी मुश्किलों भरा लगने लगता है। ऐसे में सूर्य उपासना आपके जीवन में सुख प्रदान कर सकती है। ज्योतिषचार्यों के मुताबिक रविवार को सूर्य के लिए कुछ खास उपाय करने से हमारे जीवन में सुख- शांति आती हैं।













