फिंगेश्वर । विभागीय मनमानी की चालाकी से सरगी नाले में बनाये जा रहे एनीकेट, गलत स्थान, गलत दिशा में बनाये जाने के कारण फिंगेश्वर क्षेत्र व नगर में जल आपूर्ति का उद्देश्य मंशा व मांग निरर्थक व अधुरा ही रह जाने वाला हैं!
उक्त विचार यहां फिंगेश्वर में आयोजित पत्रकार वार्ता में जनसंघ सेवक मंच द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता में संघ के विकाशखण्ड जिला एवं प्रान्तीय पदाधिकारीयों ने व्यक्त करते हुए इस मामले पर जानकारी देते हुऐ बताया कि – नगर पंचायत क्षेत्र फिंगेश्वर में लगातार आवासीय भवनों की संख्या में बढ़ोत्तरी से जलआपुर्ति हेतु नलकुपों
की संख्या में वृध्दि के कारण क्षेत्र में लगातार जलस्तर नीचे गिरने की शिकायतें आम बात हो गई है ।
[metaslider id="184930"













