
रायपुर। केंद्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी सालिक राम वर्मा बचपन से ही नशा मुक्त के लिए संकल्पित है। श्री वर्मा नशा मुक्ति अभियान के प्रणेता स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज पूर्व नाम हीरालाल शास्त्री के द्वारा संचालित रामायण सेवा समिति पैरी आश्रम के अध्यक्ष है तथा इसी संस्था द्वारा संचालित आनंद धाम सगनी आश्रम के ट्रस्टी हैं। श्री वर्मा एवं परिवार का संपूर्ण जीवन नशा मुक्ति अभियान के लिए समर्पित है। इन संकल्पों का विशेषकर बच्चों महिलाओं एवं बुजुर्गों में अच्छा प्रभाव दिख रहा है। वैसे भी इन का संकल्प नशा मुक्त कार्यकारिणी गठन का है जिससे नजर आ रहा है कि नशा के ना चाहने वाले युवा महिला पुरुष युवतियां बुजुर्ग एवं समस्त समाज के लोगों में नशा मुक्त समाज निर्माण की ओर एक आशा की किरण नजर आ रही है। श्री वर्मा के साथ में छत्तीसगढ़ गायत्री परिवार, श्री रामकृष्ण सेवा आश्रम भूमिया, स्वामी आत्मानंद प्रतिष्ठान रायपुर आदि समस्त धार्मिक एवं आध्यात्मिक संस्थाओं का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है जो सालिक राम वर्मा को विजय श्री दिलाने के लिए क्रमश: अग्रिम पंक्ति की ओर ले जा रहे हैं।












