
रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रत्याशियों का सघन चुनाव प्रचार जोरों पर है। प्रत्याशीगण समाज के सभी राजों के अंतर्गत आने वाले गांवों में संपर्क कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। प्रचार के दौरान यह भी देखने में आया कि प्रत्याशीगण एक-दूसरे के इलाके में चुनाव प्रचार करते देखे गये। इसी कड़ी में समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती अनिता वर्मा के इलाके में प्रत्याशी चोवाराम वर्मा ने सघन चुनाव प्रचार किया, इसे एक तरह से सेंधमारी भी कह सकते हैं। आपको बता दें कि इन दिनों चोवाराम वर्मा पाटन राज के गांवों का दौरा कर रहे हैं और पाटन राज केन्द्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती अनिता वर्मा का गृहग्राम है। उल्लेखनीय है कि अनिता वर्मा भी नारी शक्ति की आवाज बनकर समाज में तेजी से उभरी है और वे केन्द्रीय अध्यक्ष की बागडोर इस बार महिला के हाथों में होनी चाहिये ऐसा इनका मानना है। अपने इसी उद्देश्य को लेकर वह चुनाव मैदान में उतरी है। बहरहाल समाज में चुनावी माहौल पूरी तरह से गरमा गया है, प्रचार के दौरान उम्मीदवारों के साथ समर्थकों में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।












