Home » गेम खेलने के दौरान मोबाइल के उड़े चिथड़े, दो बच्चे बुरी तरह से घायल
Breaking गुजरात देश राज्यों से

गेम खेलने के दौरान मोबाइल के उड़े चिथड़े, दो बच्चे बुरी तरह से घायल

गुजरात की वांकानेर तहसील के विनयगढ़ गांव में मोबाइल फटने से भाई-बहन के बुरी तरह से घायल होने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। हादसे में नाबालिग भाई-बहन घायल हो गए, जिन्हें राजकोट के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं, लड़के की एक आंख में गंभीर चोट आने पर उसे अहमदाबाद रेफर किया गया है। वांकानेर इलाके के विनयगढ़ गांव में रहने वाले ठाकोर परिवार के 10 साल के विजय और 12 साल की सपना मोबाइल पर गेम खेल रहे थे। इसी दौरान मोबाइल की बैटरी में ब्लास्ट हो गया। दोनों के हाथ और चेहरे जख्मी हो गए। वहीं, विजय की दाईं आंख में मोबाइल के पार्ट्स टूटकर लगे जिससे गंभीर चोट आ गई। बैटरी फटने के बाद घायल बच्चे चीखने चिल्लाने लगे। बच्चों की चीख-पुकार सुनते ही मां दौड़ी आई और फिर पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। दोनों को पहले राजकोट के सिविल अस्पताल लाया गया। लेकिन, विजय की आंख में गंभीर चोट होने के चलते उसे अहमदाबाद के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया है। फिलहाल दोनों खतरे से बाहर हैं।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement