
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने पुरानी पेंशन योजना को लागू करने का अनुरोध करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने कहा कि सीजी एनएमओपीएस के रायपुर जिला अध्यक्ष उपेंद्र प्रताप सिंह एवं उनकी अभनपुर टीम द्वारा की गयी मांग के अनुरुप आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्राचार कर अनुरोध किया है कि नयी पेंशन योजना पूर्णत: अस्थायी है, शेयर बाजार पर आधारित है, जिसकी जवाबदेही न तो राज्य सरकार है और न ही केंद्र सरकार। अत: कर्मचारी हित को ध्यान में रखते हुए एनपीएस को तत्काल समाप्त कर सन 2004 से बंद पुरानी पेंशन योजना को पुन: लागू कर कर्मचारियों का भविष्य सुरक्षित करने की अनुशंसा की है।
[metaslider id="184930"













