


रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के राजधानी रायपुर राज में राजप्रधान का चुनाव सन्निकट है। नि:सन्देह श्रीमती नर्मदा वर्मा जैसे व्यक्तित्व आपको मिला है। एक कार्यकाल आप देख भी चुके हैं। नर्मदा वर्मा ने अपना संपूर्ण जीवन मानो समाज सेवा में अर्पित कर दिए हैं। उक्त बातें समाज के रायपुर राजप्रधान पद के प्रत्याशी नर्मदा वर्मा के समर्थकों द्वारा कही गई है। समर्थकों का कहना है कि रायपुर जैसे महानगर में स्वतंत्र नगर इकाई का गठन सिर्फ और सिर्फ नर्मदा वर्मा जैसे कर्मठ, संघर्षशील, दृढ़ इच्छा शक्ति वाली ही कर सकती थी। आज वह इकाई राज बन चुकी है। जहां-जहां, जब-जब आवश्यकता हुई नर्मदा शालीनता, सौम्यता, सहजता, मातृवता प्रदर्शित की और जब कभी कठोरता की आवश्यकता समाज को हुई तो एक दीवार की तरह खड़ी हो गई। नर्मदा वर्मा के समर्थकों ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा है कि इस बार भी श्रीमती नर्मदा वर्मा को अपना कीमती मत दीजिए और आखरी दूसरा कार्यकाल राजप्रधान के रूप में समाज सेवा का अवसर प्रदान कीजिये।













