





रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी अनिता वर्मा का धुंआधार जनसंपर्क अभियान जारी है। इस दौरान वे समाज के दसों राजों का दौरा कर रही है। गांव-गांव में जाकर वो युवा, मातृ शक्ति, बुजुर्गों से अपनी जीत का आशीर्वाद मांगा। अनिता वर्मा का सघन जनसंपर्क अभियान ग्राम तुलसी जोता, नकटी, हिरमी, कुथरौद, मुसवाडीह जारी रहा जहां उन्हें अपार प्यार व समर्थन मिल रहा है।
[metaslider id="184930"













