रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई राजकीय विश्वविद्यालयों ने पिछली भाजपा सरकार के दौरान विज्ञापन निकालकर बेरोजगारों से फीस वसूली । कुछ विश्वविद्यालयों ने कई पदों के लिए परीक्षा भी ले ली, लेकिन अब इनके नतीजों का पता ही नहीं चल रहा है।हजारों बेरोजगार इंतजार कर रहे हैं कि उनके आवेदनों पर विचार होगा और भर्ती की प्रक्रिया होगी, पर अभी तक इन मामलों को लेकर विश्वविद्यालयों में कोई तैयारी नहीं दिख रही है। विश्वविद्यालयों को कहा गया है कि पिछले सालों में भर्ती के लिए ली गई अनुमति की तारीख खत्म हो चुकी है। अब नए सिरे से वित्त विभाग से अनुमति लेनी पड़ेगी। ऐसे में मोटी फीस देकर आवेदन करने और परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए नौकरी का रास्ता फिलहाल आसान नहीं दिख रहा है। रविवि ने भी दो साल पहले प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए थे। वित्त विभाग ने विवि में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक के 78 पदों को भरने की अनुमति दो साल पहले ही दे दी थी। इस प्रक्रिया में 41 पदों को भर लिया गया है। बचे 37 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया रोक दी गई थी। यह भी आरक्षण के विवादों के कारण अधर में लटक गया था। इसमें भी अभ्यर्थियों की फीस नहीं लौटाई गई। कामधेनु विवि ने विभिन्न् पदों पर भर्ती के लिए तीन साल पहले आवेदन की प्रक्रिया हुई थी। कंप्यूटर ऑपरेटर, तकनीशियन, स्टेनो आदि के करीब 20 पद थे। इनके लिए आवेदन लिए गए थे। इसके लिए करीब 1200 युवाओं ने आवेदन भी किया था। पिछले साल अगस्त 2018 में अभ्यर्थियों ने परीक्षा भी दी थी और 2016 में विज्ञापन हुआ था। मामले में विवि प्रबंधन अब राज्य सरकार से अनुमति मिलने की बात कह रहा है। न ही अभ्यर्थियों को नौकरी मिल रही है और न ही उनकी फीस लौटाई जा रही है। एक साल पहले सरगुजा विवि ने भी सैकड़ों पद के लिए आवेदन मंगाए थे। इनमें प्राध्यापक से लेकर क्लर्क तक के पद शामिल हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए प्रति अभ्यर्थी से 300 स्र्पये तक फीस ली गई है। आवेदन लेने के बाद विवि ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की । अब यह भी मामला अधर में लटकता नजर आ रह है। इसी तरह कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि समेत पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन विवि में भी पदों के लिए आवेदन लेने के बाद भर्ती रोक दी गई है।
छत्तीसगढ़ के कई विश्वविद्यालयों ने वैकेंसी निकालकर फीस वसूली, नतीजों का पता नहीं
July 22, 2019
27 Views
2 Min Read
You may also like
Breaking • छत्तीसगढ़ • राज्यों से
सनी लियोन के नाम से ले रहे थे महतारी वंदन योजना का लाभ, हुए गिरफ्तार
December 23, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024