प्रशासन का दावा-दुकानदार ग्राहकों से अधिक कीमत नहीं वसूल पाएंगे
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का हाहाकार बढ़ता ही जा रहा है। अब रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे हैं। राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राजधानी रायपुर में शुक्रवार शाम 6 बजे से दस दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान किया गया। लेकिन बुधवार को राजधानी रायपुर में संपूर्ण लॉकडाउन की खबर मिलते ही ऐसा लगा जैसा कि जमाखोरों और मुनाफाखोरों की बल्ले-बल्ले हो गई हो, आज गुरुवार को लॉकडाउन से पहले जो नजारा देखने को मिला वह काफी हिला देने वाला था। ऐसा लगा जैसे लोगों में कोरोना का जरा सा भी खौफ नहीं है, लोग कोरोना गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए बाजार और किराना दुकानों में खरीददारी करते देखे गये। इसके अलावा लॉकडाउन को देखते हुए अचानक किराना सामानों और सब्जियों के दामों में वृद्धि हो गई है। लोग दुकानदार और सब्जी वालों द्वारा निर्धारित दामों में खरीदने के लिए मजबूर हो रहे है, यहां मोलभाव की कोई गुंजाइश नहीं है। कुल मिलाकर लॉकडाउन से पहले बाजार में जमकर कालाबाजारी हो रही है। हालांकि कालाबाजारी रोकने कलेक्टर ने टीम का गठन किया है। कलेक्टर के निर्देशानुसार महंगे दाम पर मिल रहे समान की लोग शिकायत कर सकते हैं। कलेक्टर की गठित टीम कालाबाजारी पर रोक लगाएगी, बता दें कि आज राजधानी रायपुर में बड़ी संख्या में लोग किराना सामान की खरीददारी कर रहे हैं। वहीं प्रशासन का दावा है कि दुकानदार ग्राहकों से अधिक कीमत नहीं वसूल पाएंगे। बता दें कि कोरोना पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने रायपुर जिले में लॉकडाउन का ऐलान किया है। शुक्रवार शाम 6 बजे से लॉकडाउन का आदेश लागू हो जाएगा। इससे पहले आज बाजारों में लोगों की बड़ी लापरवाही नजर आई।












