राजिम। जिला पंचायत सदस्य क्र-5 एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी श्रीमती लक्ष्मी अरुण साहू ने गरियाबंद जिला और अपने निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे लो -वोल्टेज और बिजली गुल की समस्या और अधिकारियों के गैरजिम्मेदाराना, और निष्क्रियता से परेशान हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना संकट के दौर में बिजली के कहर से थर्रा उठे सैकड़ों ग्रामों के लाखों रहवासी, रात-रात भर बिजली बंद हो जाने से नींद नही हो पा रही है पुरी, सेहत पर विपरित असर बीमार पड़ रहे है। धीरे धीरे गर्मी का सीजन लग गया है, अब बगैर पंखा कूलर के रात में नींद नही आती लेकिन क्षेत्र में लगातार बिजली कटौती के चलते पंखा, कूलर,ऐसी,फ्रिज नही चल पा रहे है, आलम यह है कि लो वोल्टेज इतना कम है कि कुछ घंटे के लिए बिजली आ भी जाए तो पंखा और कूलर तक नही चल पा रहा है, लोग गर्मी में बेचैन हो गये है,बिजली की समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र के लोगो ने मामले की शिकायत जिला के अधिकारियों से कर चुके है, हर बार सिर्फ समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया जाता है लेकिन बिजली के मामले में ग्रामीणों को उनके हाल पर छोड़ दिया गया है। बेहताशा विद्युत कटौती से इस भीषण गर्मी में लोग उबल रहे है सूर्य की किरण तेज दिखाने लगी है गर्मी में लेागों को आराम नहीं मिल पा रहा है। पसीने से तर बतर लोग बेचैन हो जा रहे है, और दिनरात सिर्फ कोसते नजर आते है। छुरा विकास खण्ड में सिंचाई का कोई साधन नही है,और जंहा हैं वहाँ नहर मरम्मत कार्य चल रहा है। किसान शासन से कर्ज लेकर खेतो में टयूबवेल खनन करवाकर ग्रीष्म कालीन फसल के रूप में धान और मक्का के साथ सब्जी, गेेंहू की फसल ले रहे है, लेकिन इस वर्ष जब किसान धान की रोपाई कर चुके है, उसके बाद बिजली के लगातार लो वोल्टेज और कहर के कारण कई किसानों ने अपने खेतो पर मवेशी छोड दिये है।कई एकड खेतो को मवेशियों के हवाले कर दिया कई किसान अभी जो फसल ले रहे है, उनका खेतो में फसलों की स्थिति बेहद ही खराब है। लो वोल्टेज और लगातार बिजली कटौती के चलते क्षेत्र के ग्राम पंचायतो में नल जल योजना पुरी तरह प्रभावित हो गया है, टयूबवेल नही चल पाने के कारण पानी टंकी में पानी नही भर पा रहा है, और और गांव में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है, और तो और घरो में भी जो टयूबवेल लगाये गये है वह भी लो वोल्टेज के कारण नही चल पा रहा है, सुबह से रात तक नगर व ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं को पीने के पानी के लिए जददो जेहाद करते देखा जा सकता है, तो वही बिजली आधारित व्यवसाय पुरी तरह प्रभावित हो गया है। बिजली कटौती और लो वोल्टेज के कारण सबसे ज्यादा परेशान आम जनता किसान के साथ छात्र छात्राओं को भी उठाना पड रहा है, वार्षिक परीक्षाएं नजदीक आ रही है, और इस आधुनिक युग में बच्चो को रात में पढाई करने के लिए लालटेन और चिमनी का सहारा लेना पड रहा है, पसीने से तर बतर बच्चें पढाई करने मजबूर हो रहे है। श्रीमती लक्ष्मी साहु नें अब बिजली के समस्याओं और अधिकारियों के असहयोगात्मक रवैया को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू को पत्र लिखकर क्षेत्र के लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने और निष्क्रिय अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग करने वाली है।
What's Hot
[metaslider id="184930"
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













