रायपुर । कारोना संक्रमण के फैलाव को रोकने एवं इस महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए जिला प्रशासन रायपुर ने 9 अप्रैल को शाम 6ः00 बजे से 19 अप्रैल को प्रातः 6ः00 बजे तक रायपुर जिला अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन (लाॅक डाउन) घोषित किया गया है। इसी तारतम्य में आज दिनांक 10 अप्रैल को कोतवाली एवं पुरानी बस्ती अनुभाग के थाना क्षेत्रों में रायपुर पुलिस के अधिकारियों/कर्मचारियों ने मोटर सायकल में फ्लैग मार्च किया गया। मोटर सायकल में फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने गली एवं मोहल्लों के अंदर जाकर अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वालों को सख्ती से समझाईश देते हुए घर के अंदर रहने की हिदायत दी गई।
[metaslider id="184930"













