रायपुर। राजनांदगांव जिले में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच अस्पताल में जगह नहीं होने की वजह से इस वैश्विक महामारी में समाज सेवी संस्थाओं के द्वारा कोविड केयर सेंटर की स्थापना की जा रही हैं। राजनांदगांव प्रेस क्लब ने भी प्रेस क्लब भवन को कोविड केयर सेंटर के रूप में तब्दील किया है। जहां कोरोना संक्रमितों को निशुल्क ईलाज की सुविधा मिल रही है।
राजनांदगांव जिले भर में प्रतिदिन लगभग 1000 से अधिक कोरोना मरीजों की पहचान हो रही है, वहीं प्रतिदिन लगभग 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हो रही है। आलम यह है कि राजनांदगांव के सभी कोविड अस्पताल फूल हो चुके हैं कोरोना संक्रमितों को रखने अस्पतालों में जगह नहीं है।
[metaslider id="184930"













