कवर्धा। सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के ग्राम नवागांव में नदी किनारे चूल्हे पर बड़े पैमाने पर कच्ची शराब तैयार की जा रही थी। पास ही झाड़ियाें के पीछे ड्रम में सड़ा हुआ महुआ और कच्ची शराब को स्टॉक कर रखा गया था। मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी, तो कोचियों में अफरा-तफरी मच गई। सभी कोचिए फरार हो गए।
सहायक आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा के मुताबिक लोहारा ब्लॉक के ग्राम नवागांव के पास जंगल में नदी किनारे बड़े पैमाने पर कच्ची शराब बनाई जा रही थी। इसकी सूचना आबकारी विभाग को मिली। कार्रवाई के लिए आबकारी उपनिरीक्षक नागेश श्रीवास्तव, मनीष साहू व तुलेश देशलहरे के नेतृत्व में टीम बनाई गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। इससे पहले कि आबकारी की टीम हरकत में आती, सभी कोचिए जंगल में इधर- उधर भाग निकले। कोचियों के फरार होने के पास टीम ने मौके से झाड़ियों के पीछे 10 बड़े ड्रम में 200- 200 किलो और 5 छोटे ड्रमों में 100- 100 किलो कुल 2500 किलो महुआ पास (सड़ा हुआ महुआ) और 40 लीटर महुआ शराब बरामद किया।













