रायपुर। छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांताध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ कोरोना प्रभावित राज्य जहां लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हो रही है या जो कोरोना पॉजिटिव होकर क्वारेंटीन हैं । अभी सोशल मीडिया पर कोरोना की बहुत ही दारुण खबरें आ रही हैं, जो लोगों में दहशत पैदा कर रही है। अब जगह-जगह से इस तरह की खबरें आ रही है कि अस्पतालों में बेड नहीं है। निजी अस्पताल मरीजों को आक्सीजन सिलेंडर, रैमडे सिविर इंजेक्शन के नाम पर लूट रहे हैं। इंजेक्शन की कालाबाजारी हो रही है । अस्पताल के बड़े डॉक्टरों और मरीजों के बीच किसी प्रकार का कोई संवाद नहीं है। केवल औपचारिकताओं के नाम पर आईसोलेशन वार्ड में किसी एक जूनियर डॉक्टर, नर्स को भेज दिया जाता है। वॉरियर के नाम से पुकारे जाने वाले डॉक्टर कोरोना मरीजों से मिलने में कतराते हैं। अस्पताल, डॉक्टर, मरीज और उनकी देखभाल करने वालों के बीच जो विश्वास का आधार होना चाहिए, वह नदारद है। जो लोग अस्पताल में भर्ती नहीं होकर होम क्वारेंटाइन हैं, वे भी अपनी बीमारी छिपाकर तब तक यहां-वहां खुलेआम घूम रहे हैं जब तक कि उनकी जान पर नहीं बन जाती। संकट की इस घड़ी में सभी को एक दूसरे के मॉरल सपोर्ट की जरुरत है, जिसकी कमी इस बार कुछ ज्यादा ही दिखाई दे रही है। लोग ओवर स्मार्टनेस दिखाकर यहां-वहां बिना मास्क, बिना दूरी और सैनेटाइज हुए घूम रहे हैं। बहुत सारे लोगों को लगता है कि हमें कुछ नहीं होगा। ऐसे लगने के पीछे मीडिया में आ रही तस्वीरें भी हैं। श्री तिवारी ने आगे कहा कि भारत सरकार का स्वास्थ्य मंत्रालय कहता है कि संक्रमण की दृष्टि से आगामी दिन बहुत ही क्रिटिकल है, वहीं नेताओं की चुनावी सभाओं, रैलियों में उमड़ी भीड़ को देखते हुए लगता है कि यदि देश में चुनावी रैली, सभाएं, हरिद्वार का कुंभ मेला, आईपीएल क्रिकेट और बिना मास्क लगाए, बिना ऐहतियात बरते घूमना-फिरना जारी रहा तो क्या कोरोना संक्रमण इस देश से इतनी जल्दी चला जाएगा। अभी तो कुछ राज्य कोरोना संक्रमण की सुनामी झेल रहे हैं। ऐसा ही रहा तो वह दिन दूर नहीं जब पूरा देश एक बार फिर से कोरोना की चपेट में आयेगा। प्रांताध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण जगह-जगह लगने वाले लॉकडाउन से सबसे ज्यादा मुसीबत इस देश के मेहनतकश, दिहाड़ी मजदूर, गरीब आदमी की है। संक्रमण जिस रफ्तार से बढ़ रहा है और गांवों की ओर फैल रहा है, ऐसे में आने वाले दिन और खराब गुजरेंगे। कोरोना संक्रमण के इस दौर में आपको कहना होगा सुरक्षा अपनाने से ही जिंदा रहोगे। जीवन बेशकीमती है। बिना मास्क कोरोना संक्रमित व्यक्ति किसी जैविक हथियार के समान खतरनाक है। कोरोना की आँच आप तक नहीं पहुंचेगी जब तक रहेंगे ये पांच उपाय मास्क, सामाजिक दूरी, स्वच्छता, नियमित जांच और टीके का साथ। यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में हर्षोल्लास, खुशियां, दोस्तों का साथ, आपका घूमना-फिरना, बाजार की रौनक और लोगों के जीवन में खुशहाली रहे तो आपको केवल संयमित और सुरक्षित रहकर कोरोना संक्रमण से खुद को और पूरी कम्युनिटी को बचाना है। प्रदेश अध्यक्ष तिवारी का कहना है छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना नियंत्रण को लेकर विभिन्न मदों में करोड़ों रुपये आबंटन किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रशासनिक अमले से कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ मानवता की सेवा करें। राज्य में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी है । कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में कोरोना की दूसरी लहर ने गांवों को भी अपनी चपेट में ले लिया है। बड़ी संख्या में गांवों में कंटेनमेंट जोन बने है। इसके लिये गांव से बाहर क्वारेंटीन सेंटर बनाने का आदेश दिया गया है। कोरोना संक्रमण के भयावह होते चले जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग में मानव संसाधन की कमी हो गई है। ऐसे में परिवार एवं स्वास्थ्य कल्याण विभाग ने प्रदेश भर में 4143 विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती की मंजूरी दी है। लगभग तीन सौ एमबीबीएस पास को नए डॉक्टर नियुक्त किया गया है। कोरोना की परवाह किये बगैर कुछ लोग माहौल देखने बेवजह सड़क पर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों की खोज खबर लेने शहर के हर चौराहे पर पुलिस मुस्तैदी से जांच कर रही है। लोगों से बाहर निकलने की वजह पूछी जा रही है। दस्तावेज जांचने के बाद उन्हें आगे भेजा जा रहा है। कोविड, जांच टीकाकरण के लिए निकले लोगों को डॉक्टर की प्रिस्क्रिपशन या आधार कार्ड दिखाने पर जाने दिया जा रहा है। पिछली बार से इस बार के बीच सबसे बड़ा अंतर और ताकत यह है की हमारे पास कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध है जगह जगह टीकाकरण तेजी से जारी है टिका जरूर लगवाए। संघ के प्रांतीय अध्यक्ष चन्द्रशेखर तिवारी, डी एस एन राव, प्रदीप शर्मा, तिलक यादव, मुक्तेश्वर देवांगन, फारुख कादरी, प्रवीण तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव, पद्मेश शर्मा, सीपी देवांगन, देवेंद्र साहू, रविन्द्र मरकाम, अजय शर्मा, फिरोज मोहम्मद, अतुल मिश्रा आदि ने राज्य के कर्मचारियों एवं आमजन से सजग रहने अपील की है।
What's Hot
कोरोना से कर्मचारियों, आमजन से अपील सजग रहें, बचाव जरूरी-चन्द्रशेखर तिवारी
[metaslider id="184930"
Previous Articleइस जिले में एक लाख 4 हजार 696 लोगों ने लगवाया टीका
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













