
रायपुर। कार्यवाहक अध्यक्ष केंद्रीय छात्र संगठन छ.ग.म.कु.क्ष. समाज के हेमंत वर्मा ने छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण की स्थिति देखते हुए कार्यवाहक केंद्रीय अध्यक्ष छ.ग.म.कु.क्ष. समाज को पत्र लिखकर कुर्मी भवन को अस्थायी कोविड सेंटर बनाने के लिए मांग की। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर आज हर तरफ लोग परेशान नजर आ रहे है। लॉकडाउन में आर्थिक स्थिति के साथ-साथ मानसिक परेशानी भी बढ़ रही है। इन्ही सब हालातो एवं कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए आज मैं समाज के प्रमुखों के समक्ष हर वर्ग के गरीबों के लिए, जो इलाज कराने में सक्षम नही है या होम आइसोलेशन के नियमों का घर पर रहकर पालन करने की स्थिति में नहीं है, उनके हित में सोचते हुए यह मांग करता हूं कि समाज के ग्राम इकाई से लेकर राज एवं केंद्रीय भवनों को ऐसे तबकों के लिए आइसोलेशन सेंटर या कोविड सेंटर बनाने हेतु शासन प्रशासन की सहयोग से शीघ्र प्रारम्भ किया जाए। प्रतिलिपि डॉ.रामकुमार सिरमौर कार्यवाहक केंद्रीय अध्यक्ष, नरेंद्र कश्यप कार्यवाहक राजप्रधान बलौदाबाजार राज, देवकराम वर्मा कार्यवाहक राजप्रधान पलारी राज, भुनेश्वर वर्मा राजप्रधान अर्जुनी राज, राधिका वर्मा कार्यवाहक राजप्रधान तिल्दा राज, नर्मदा वर्मा कार्यवाहक राजप्रधान रायपुर राज, दशरथ वर्मा राजप्रधान धरसींवा राज, अरुण वर्मा कार्यवाहक राजप्रधान दुर्ग राज, इंजीनियर रामकुमार वर्मा राजप्रधान चंदखुरी राज, मेहतर वर्मा राजप्रधान पाटन राज, बबला वर्मा कार्यवाहक राजप्रधान धमधा राज, समस्त इकाई ग्राम एवं नगर कार्यवाहक प्रमुख के नाम सौंपा गया है।












