बीजापुर । बस्तर के बीजापुर जिले में एक पुलिस अधिकारी पर आदिवासी सरपंच से मारपीट करने का आरोप लगा है। मामला जिले के कुटरू क्षेत्र से संबंधित है। पेटा गांव के सरपंच बुधराम तेलम ने कुटरू एसडीओपी शेर बहादुर सिंह पर मारपीट करन का आरोप लगाया है। सरपंच का कहना है कि नक्सल उन्मूलन के बहाने एसडीओपी शेर बहादुर सिंह द्वारा मारपीट की जा रही है। सरपंच बुधराम तेलम ने विधायक विक्रम मंडावी से मिलकर उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी है और दोषी एसडीओपी के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की है।
[metaslider id="184930"













