नारायणपुर। जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोरोना वायरस से इस जंग को अब बड़े लोग ही नहीं बल्कि छोटे-छोटे भी जीत रहे हैं। नारायणपुर जिले के पूर्णांश बघेल जिनकी उम्र 7 साल और अखिल तिवारी जिनकी उम्र 11 वर्ष है। ये दोनों बीते 3 मई को कोरोना पॉजिटिव आये थे। ये दोनों जिला मुख्यालय में बनाये गये कोविड-केयर सेंटर में रखा गया था। जहां इन्होंने कोरोना से जंग जीती और सकुशल अपने घर को लौटे। जिले में अब तक 2654 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। जिले में वर्तमान समय में 411 एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार जारी है, और बिना लक्षण वालों को होम आइसोलेशन भी किया गया है। कोरोना संक्रमण से निपटने के चार प्रमुख स्तंभ आईडेंटिफिकेशन, आइसोलेशन, टेस्टिंग एवं ट्रीटमेंट पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष फोकस किया गया है। नये कोरोना संक्रमित मरीजों को शीघ्र कांटेक्ट ट्रेसिंग कर उन्हें संस्थागत क्वारेंटाइन किया जा रहा है। सर्दी, खांसी, बुखार व कोरोना संदिग्ध मरीजों की प्राथमिक स्टेज में ही पहचान की जा रही है तथा उन्हें आइसोलेट कर नियमानुसार टेस्टिंग व ट्रीटमेंट का कार्य गंभीरता से किया जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु कोविड केयर सेंटर में बेहतर इंतजाम किये गये हैं। प्रशासन द्वारा सभी कोविड केयर सेंटरों में समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। मरीजों को गुणवत्ता युक्त भोजन एवं दवाइयों का प्रतिदिन सुबह-शाम सेवन कराया जा रहा है। फलस्वरूप कोरोना संक्रमित मरीज शीघ्र स्वस्थ हो रहे हैं। कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू द्वारा सभी कोविड केयर सेंटर एवं क्वारेंटाइन केंद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का सतत निरीक्षण व मानिटरिंग की जा रही है।
कोविड के लक्षण दिखने पर कराएं तुरंत यहां जाकर जाँच कराए
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एआर गोटा ने बताया कि बुखार, सर्दी, खांसी, गले में खरास, तेज सरदर्द, सांस लेने में तकलीफ तथा उल्टी दस्त जैसे लक्षण दिखने पर संबंधित व्यक्ति नजदीकी कोरोना जाँच केन्द्र जाकर अनिवार्य रूप से जाँच कराएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण के गति को देखते हुए शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना जाँच केन्द्र बनाये गये हैं। कोरोना जाँच की सुविधा जिला अस्पताल नारायणपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनूर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छोटेडोंगर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धनोरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धौड़ाई में नि:शुल्क उपलब्ध है।
होम आइसोलेशन के लिए इन नम्बरों पर करें सम्पर्क
होम आइसोलेशन के दौरान किसी भी प्रकार के सहायता के लिए मोबाईल नंबर 75874-12725, 94792-22268 तथा होम आइसोलेशन के कंट्रोल रूम नम्बर 07781-252245, 62646-38959 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
What's Hot
[metaslider id="184930"
Previous Articleकोरोना टीकाकरण के लिए समाज आगे आए : रजक समाज
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












