रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के लिए भूमि सीमांकन की कार्रवाई की गई। मोवा इकाई के सुरेश वर्मा एवं समस्त कार्यकारिणी एवं स्वजातीय बंधुओं की उपस्थिति में संयुक्त रुप से स्थल निरीक्षण किया गया। कल 5 जून को डॉ. खूबचंद बघेल सत्संग भवन एल आई सी कालोनी मोवा स्थित भूमि खसरा क्रंमाक 875का भाग मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज को आबंटित करने हाऊसिंग बोर्ड संभाग क्रमाक-2 के EE.,्रAE के साथ RI.एवं पटवारी मोवा तथा शंकरनगर के टीम मनवा कुर्मी मोवा ईकाई के सुरेश वर्मा एवं समस्त कार्यकारणी एवं स्वजातीय के उपस्थित मे संयुक्त रूप से स्थल निरीक्षण कर मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के लिये भूमि सीमांकन की कार्यवाही किया गया।
[metaslider id="184930"













