रायपुर। राजधानी रायपुर में आपराधिक घटनाओं ने लोगांे को सोचने पर मजबूर कर दिया है। अब नवा रायपुर में शनिवार की रात करीब 1 बजे एक पत्रकार का रास्ता रोककर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गई। इस सड़क पर पुलिस की गश्त भी होती है मगर इसके बाद भी बेखौफ बदमाशों ने राहगीरों को निशाना बनाने का काम जारी रखा है। एक अंग्रेजी अखबार के पत्रकार अभिषेक कुमार अपना काम खत्म कर दफ्तर से घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में उनके साथ ये वारदात हुई। इस मामले में पुलिस से शिकायत कर बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
अभिषेक ने बताया कि नवा रायपुर में एक स्कूटी पर सवार 4 बदमाशों ने इनका रास्ता रोक लिया गालियां देकर मारपीट करने लगे। हत्या करने की धमकी देने लगे। रात के अंधेरे में नवा रायपुर की वीरान सड़क पर करीब 15 से 20 मिनट तक अभिषेक के साथ धक्का-मुक्की होती रही। वो अपनी बाइक छोड़कर सड़क के किनारे झाड़ियों में छुपने के लिए भागे, पीछे से आ रही एक कार की हेडलाइट की रोशनी पड़ने की वजह से बदमाश भी घबरा गए और भाग खड़े हुए। करीब आधे घंटे तक अभिषेक झाड़ियों में छुपे रहे, अपने साथियों को फोन किया। उनके आने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और अभिषेक को सुरक्षित घर पहुंचाया। लुटेरे सिर्फ उनकी बाइक की चाबी लेकर भाग गए।













