रायपुर। भारत सरकार,कार्मिक लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अंतर्गत पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के उप सचिव नरेश भारद्वाज ने देश में संचालित सभी पेंशन वितरण करने वाले बैंको को कार्यालय-ज्ञापन प्रेषित कर मासिक पेंशन के साथ पेंशन स्लिप जारी करने के लिये गये निर्णय से अवगत कराया हैं। जारी ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि 15/6/21 को पेंशन वितरण करने वाले बैंको से सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेंटर के अधिकारियों के साथ बैठक में विचार विमर्श में पेंसनर्स के लिये इस निर्णय को कल्याणकारी निरूपित करते हुये स्वागत योग्य माना गया। इस पेंशन स्लिप में महंगाई राहत,एरियर सहित अन्य जानकारी भी उपलब्ध होगा जो आयकर के मामले में भी सहायक होगा। उक्त जानकारी जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री एवं छत्तीसगढ़ राज्य सँयुक्त पेन्शनर फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने दी है।

जारी विज्ञप्ति में उन्होंने आगे बताया है कि भारत सरकार द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन में सभी बैंको को इस पर अमल करने और पेंशनरों को उनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर ई मेल, एसएमएस और सोशल मीडिया में वाट्सप से प्रदान करने को कहा गया है।जारी किये जाने वाले पेंशन स्लिप में पूर्ण विवरण यथा बेसिक पे,डी ए,मासिक कटौती, वार्षिक आय, स्टेंडर्ड डिडक्शन, टेक्स कटौती, पैन नंबर,लाइफ सर्टिफिकेटजमा दिनांक, लाइफ सर्टिफिकेट का अगला जमा दिनांक, दर्ज होना जरूरी होगा। जारी विज्ञप्ति में पेन्शनर फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव तथा फेडरेशन के साथ जुड़े पेंशनर्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रांताध्यक्ष यशवन्त देवान, भारतीय राज्य पेशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के अध्यक्ष जेपी मिश्रा, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील पेन्शनर कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष आर पी शर्मा, पेन्शनर नेता श्रीमति द्रोपदी यादव, डॉ पी आर धृतलहरे, सी एल चन्द्रवंशी, डॉ वाई सी मिश्रा, अनुपनाथ योगी, पी एल साहू, श्री मति उर्मिला शुक्ला, प्रकाश नामदेव,शरद अग्रवाल, रमेश नन्दे, सुश्री वन्दनादत्ता, असीमा कुंडु,तीरथ राम यादव, यूके चौरसिया, एच एल नामदेव,बी डी उपाध्याय, एस के चिलमवार, बी के सिन्हा, डी के त्रिपाठी, रमेश शर्मा आदि भारत सरकार के इस निर्णय पर आभार जताया है और सभी बैंक प्रबंधन से आग्रह किया है इसे इसी माह से लागू करते हुये जून के पेंशन भुगतान में जुलाई 21के पेंशन स्लिप जारी किया जावे।













