रायपुर। विधायक चंदन कश्यप के काफिले पर नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस हमले में विधायक बाल-बाल बच गये, लेकिन मुठभेड़ के दौरान आईटीबीपी का एक जवान शिवकुमार मीणा शहीद हो गये। एक अन्य जवान घायल हो गया है जिसे उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी नीरज चंद्राकर ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि आमादई और शिव मंदिर के बीच मुख्य मार्ग में नक्सलियों ने विधायक चंदन कश्यप के काफिले पर हमला कर दिया। सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों को हमले का जवाब गोलियों से दिया। ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए। मुठभेड़ में आईटीबीपी का एक जवान शिव कुमार मीणा शहीद हो गया। बता दें कि आरओपी की टीम नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप की सुरक्षा में लगी थी।
[metaslider id="184930"












