कांकेर। गाम मालगांव के किसान लक्ष्मण जैन ने प्रशासन से शिकायत करते कहा पटवारी ने उसकी कृषि भूमि के दस्तावेजों में छेड़छाड़ करने की शिकायत की है। प्रशासन को सौंपे लिखित शिकायत में किसान के अनुसार भाई रामनाथ के साथ बंटवारा 2005 में हुआ था। तब खसरा नंबर 178/1 रकबा 0.80 हेक्टेयर उसके हक में थी जो सड़क से लगी है। बड़े भाई रामनाथ की मौत के बाद उनके पुत्रो ने पटवारी सुनीता प्रधान के साथ साठगांठ करते सड़क से भूमि को हटाकर विष्णु, राजेंद्र, राजेश्वर की भूमि खसरा नंबर 178/2 को रोड किनारे दर्शा दिया है।
खसरा नंबर परिवर्तन किया गया जिसकी उसे कोई जानकारी या सूचना तक नहीं दी गई। लक्ष्मण ने नक्शा दुरूस्त करते फिर से उनके नाम पर दर्ज करने की मांग की है। लक्ष्मण के अनुसार उनकी जमीन का दो नक्शा निकला है। पहला 16 जुलाई को तथा दूसरी बार 29 जुलाई को। दोनो नक्शों को देखने पर स्पष्ट हो रहा है की दस्तावेजों में छेड़छाड़ की गई है।
एसडीएम यूएस बंदे ने कहा लक्ष्मण जैन की शिकायत की जांच करने तहसीलदार को कहा गया है। साथ ही तीन दिनों में जांच रिर्पोट प्रस्तुत करने कहा गया है। जांच में जो भी गड़बड़ी पाई जाएगी उसे दुरूस्त करते दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।












