Home » दिनों दिन गहरा रहा कोरोना संकट / 1000 के पार हुए कोरोना के मरीज,5 दिन में आंकड़ा डबल हुआ; एक्टिव केस 803
छत्तीसगढ़

दिनों दिन गहरा रहा कोरोना संकट / 1000 के पार हुए कोरोना के मरीज,5 दिन में आंकड़ा डबल हुआ; एक्टिव केस 803

रायपुर. प्रदेश में कोरोना मरीजों का तादाद एक हजार के पार हुई और आंकड़ा 1075 पर पहुंच गया है। वहीं 5 दिन में मरीजों की संख्या डबल हो गई है। पिछले 24 घंटे में 89 नए केस मिलने से मरीजों की संख्या बढ़कर इतनी हुई है। शनिवार को आधी रात से सुबह तक 13 पाॅजिटिव केस मिले थे, लेकिन रविवार को सुबह से रात तक 76 मामले सामने आ गए। राजधानी रायपुर में भी 4 पाॅजिटिव मिले हैं, जो रायपुरा, भाठागांव, हीरापुर और बिरगांव से निकले हैं। इनमें एम्स का लैब टेक्नीशियन और बिजली विभाग का ड्राइवर भी शामिल है। इस तरह अलावा रायपुर जिले में 39, दुर्ग में 13, कोरबा में 9, बलरामपुर में 5, कवर्धा व महासमुंद में 4-4, बलौदाबाजार में 3, जांजगीर चांपा में 2 और राजनांदगांव में एक पाॅजिटिव मिला है। इन्हें मिलाकर एक्टिव केस 803 हो गए हैं। 
रायपुर जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39 नए मामले मिले हैं। इनमें राजधानी के 4 के अलावा लगे हुए कस्बों से बाकी 35 लोग हैं। अभनपुर के अलग-अलग क्वारेंटाइन सेंटरों से 19 मजदूरों में कोरोना पाॅजिटिव निकला है। आरंग के 6 मरीजों में 4 श्रमिक हैं। एक व्यक्ति श्रमिक नहीं है, इसलिए पता लगाया जा रहा है कि वह कैसे संक्रमित हुआ। धरसीवां में भी क्वारेंटाइन में रह रहे 4 प्रवासी मजदूरों तथा एक अन्य को मिलाकर 5 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव अाई है। जहां तक रायपुर शहर का सवाल है, यहां 19 मार्च से अब तक कोरोना के 36 मामले सामने आ चुके हैं। 

रायपुर जिले में 39, दुर्ग में 13, कोरबा में 9, बलरामपुर में 5, कवर्धा और महासमुंद में 4-4, बलौदाबाजार में 3, जांजगीर-चांपा में 2 व राजनांदगांव में एक पाॅजिटिव

Advertisement

Advertisement