अगर वीकेंड पर अपनी रसोई में कुछ हेल्दी और टेस्टी ट्राई करना चाहते हैं तो झटपट बनाएं सूजी के क्रिस्पी पकौड़े। आपकी शाम की चाय के साथ कुछ चटपटा और क्रिस्पी खाने की क्रेविंग को ये गर्मागर्म पकौड़े झट से शांत कर सकते हैं। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कैसे बनाए जाते हैं ये टेस्टी पकौड़े।
सूजी के पकौड़े बनाने के लिए सामग्री-
-सूजी- 1 कप
-प्याज – आधा कप बारीक कटा हुआ
-शिमला मिर्च – आधा कप बारीक कटी हुई
-हरी मिर्च- 2
-हरा धनिया – आधा कप
-अदरक पेस्ट – ½ छोटा चम्मच
-लहसुन पेस्ट – ½ छोटा चम्मच
-दही – 2 चम्मच
-चिली फ्लेक्स – ½ चम्मच
-काली मिर्च पाउडर – छोटा चम्मच
-सोडा – छोटा चम्मच
-नमक – अपने स्वाद के अनुसार
-तेल – तलने के लिए
सूजी के पकौड़े बनाने का तरीका-
सूजी के पकौड़े बनाने के लिए सब्जियों को डाइस करके एक बाउल में अलग रख लें। इसके बाद अब सभी मसाले और सब्जियां उस कटोरे में डालें जिसमें पहले से सूजी है (लाल मिर्च, काली मिर्च, दही, अदरक लहसुन का पेस्ट, फिर शिमला मिर्च, प्याज, हरी मिर्च, धनिया और कुछ नमक)। अब थोड़ा सा पानी डाल कर घोल में मिला दीजिए, घोल ज्यादा गाढ़ा ना ज्यादा पतला होना चाहिए और अब इसे ढककर 15 मिनट के लिए अलग रख दीजिए। 15 मिनट के बाद सूजी सारा पानी सोख चुकी होगी, अब सोडा डालने दें और इसे कम से कम एक मिनट के लिए अच्छी तरह मिला लें।













