Home » प्रदेश के इन 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश…मौसम विभाग ने किया सतर्क…
देश मध्यप्रदेश राज्यों से

प्रदेश के इन 11 जिलों में हो सकती है भारी बारिश…मौसम विभाग ने किया सतर्क…

भोपाल। राजधानी भोपाल में 3 दिन बाद शुक्रवार सुबह से एक बार फिर झमाझम बारिश की झड़ी लगी। करीब 3 घंटे तक बारिश से पूरा शहर भीगता रहा। मौसम विभाग का कहना है प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में मॉनसून फिर सक्रिय हो गया है। भोपाल सहित प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढऩे से बारिश की गतिविधि और बढ़ेगी। एक दिन के आराम के बाद मानसून फिर सक्रिय है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर कहा है कि आज शुक्रवार को 11 जिलों में भारी बारिश होगी। मालवा और महाकौशल के कुछ इलाकों सहित विदिशा, सागर और सीहोर में भारी बारिश की चेतावनी है। उधर ग्वालियर-चंबल में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं। मौसम विभाग अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी दे रहा है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ट्रफ लाइन (द्रोणिका लाइन) पूर्वी उत्तर प्रदेश से विदर्भ तक जा रही है। यह पूर्वी मध्य प्रदेश से होकर गुजर रही है जो अरब सागर से नमी खींच रही है.इसी कारण भोपाल सहित प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हुई है। आज 11 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। प्रदेश के महाकौशल के छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला,बालाघाट, बुंदेलखंड के सागर, मध्य के विदिशा, सीहोर और मालवा के रतलाम, उज्जैन, नीमच और मंदसौर जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। ग्वालियर एवं चंबल संभाग में चमक के साथ हल्की बौछारें पडऩे की संभावना है। वहीं अगले तीन दिन 4 से 7 जुलाई के बीच भोपाल संभाग सहित प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement