महासमुंद। शहर सहित गांवों में विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों से युवा वर्गों का झुकाव अब कांग्रेस की ओर होने लगा है। गांवों में जहां विधायक श्री चंद्राकर के कार्यक्रमों में पहुंचने के दौरान लोग कांग्रेस में प्रवेश कर रहे हैं। वहीं आज शनिवार को युवा नेता आवेज खान की पहल पर काफी संख्या में युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। विधायक श्री चंद्राकर ने सभी लोगों को कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत किया। शनिवार को कांग्रेस भवन में पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी के विरोध में साइकिल रैली का कार्यक्रम था। जिसमें शामिल होने विधायक श्री चंद्राकर पहुंचे थे। इसी दौरान युवा नेता आवेज खान की पहल पर अनुज मेटनू, अमर साहू, मोहन यादव, शंकर सांवरा, युगल निर्मलकर, रामप्रकाश, नंदू यादव, अशोक, दीपक राव, सरजीत ठाकुर, फिरोज खान, खेमराज, दुष्यंत साहू, मोईन खान, बलराम सोना, देवा नेताम, नरेश नेताम, राहुल नेताम, गौरव प्रधान, मोहन बिहारी, डिगेश नेताम सहित काफी संख्या में युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। सभी युवाओं को विधायक श्री चंद्राकर ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत किया। युवा नेता आवेज खान ने बताया कि विधायक श्री चंद्राकर द्वारा क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश करने की मंशा जाहिर की। जिसके बाद विधायक श्री चंद्राकर की मौजूदगी में उनका कांग्रेस प्रवेश कराया गया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।