कोरोना टीका विशेष महाअभियान आज से, लोगों से कोविड टीका का दोनों डोज अवश्य लगवाने की अपील
कबीरधाम। कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के खतरे के बीच कबीरधाम जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिले में 11 अगस्त के बाद लगभग ढाई माह से कोविड के शून्य मामले होने से उत्साहित जिला प्रशासन के द्वारा पुनः अपील करते हुए कोरोना वायरस से बचाव के लिए दोनों डोज लगवाने की महत्वता को दोहराया जा रहा है। एक बार फिर लोगों को घर से बाहर निकलने की स्थिति में मॉस्क का उपयोग तथा दो गज की शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कोविड व्यवहारों का पालन करने को कहा जा रहा है। इसके साथ ही शनिवार और रविवार को कोरोना टीका विशेष महाअभियान चलाया जाएगा।
जिले में कोरोना टीकाकरण के मौजूदा आंकड़े (62.25 प्रतिशत) के साथ स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से लोगों में अब काफी जागरूकता देखी जा रही है। कोरोना संक्रमण को पूरी तरह मात देने के लिए लोग खुद भी घर से निकलकर टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्र पहुंच रहे हैं। टीकाकरण को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में भी काफी उत्साह है। ग्रामीण कतार में खड़े होकर सुरक्षा का टीका लगवा रहे हैं। इन दिनों कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को भी तेजी से फैलने वाला वैरिएंट बताया जा रहा है और इसीलिए इसके संक्रमण की रोकथाम व इससे बचाव हेतु कबीरधाम जिले में जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित करते हुए चौकन्ना कर दिया गया है।
इस संबंध में कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कहा है, जिले की जनता की जागरूकता और सहयोग के कारण ही हम जिले में कोविड नियंत्रण करने में सफल रहे हैं। यह एक सुखद स्थिति है कि जिले में 11 अगस्त के बाद लगभग ढाई माह से कोविड संक्रमण की गति शून्य पर ही थमी रही। ऐसी राहत भरी स्थिति बनाए रखने में स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन को सदैव जनसहयोग की आवश्यकता रहेगी। कोरोना संक्रमण की रोकथाम तथा इससे बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से पुनः यह अपील दुहराई जा रही है कि जिले के सभी लोग कोविड टीका का दोनों डोज अनिवार्य रूप से लगवाएं, घर से बाहर निकलने की स्थिति में मास्क का उपयोग करें तथा दो गज शारीरिक दूरी का पालन करते हुए कोविड व्यवहारों का पालन अवश्य करें। अन्य जिलों या राज्यों से होकर आने के बाद अनिवार्य रूप से कोविड जांच कराएं। समाज को सुरक्षित रखने के लिए सबकी सक्रियता आवश्यक है, कोविड के दुखद परिणामों से बचने के लिए जल्द जांच व जल्द उपचार ही एकमात्र रास्ता है।
अब दो दिन विशेष महाअभियान
कबीरधाम जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. शैलेंद्र कुमार मंडल ने बताया, जिले में पूर्ण कोविड टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कई प्रकार की मुहिम चलाई जा रही है। इसी क्रम में गुजरे 22 से 28 नवंबर तक कोरोना टीका विशेष सप्ताह चलाया गया जिसमें लगभग एक लाख लोगों का कोरोना टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही जिले में अब तक कुल 62.25 प्रतिशत लोगों का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है। कोरोना टीका विशेष सप्ताह के आशाजनक परिणाम मिलने से उत्साहित कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने अब शनिवार और रविवार को कोरोना टीका विशेष महाअभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। कोरोना टीकाकरण के लिए आयोजित किए जा रहे इस महाकुंभ के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में व्यापक तैयारी की गई है।
…इसलिए जरूरी है सावधानी
कोरोना वायरस के नए वैरिएंट से दुनिया भर में चिंताएं बढ़ी हुई हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस वैरिएंट को ओमीक्रान नाम दिया है। जानकारों के अनुसार यह तेजी से म्यूटेट होता है और यही सबसे ज्यादा चिंता का विषय बना हुआ है। वैज्ञानिकों का कहना है कि तेजी से म्यूटेशन होने की वजह से यह डेल्टा, डेल्टा प्लस और बाकी अन्य वैरिएंट से भी ज्यादा तेजी से फैलता है। ऐसे में कोरोना की दूसरी लहर से सीख लेते हुए लोगों को सतर्कता बरतना बेहद जरूरी है। इस संबंध में राज्य सरकार से एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसमें लोगों सतर्कता बरतने की अपील की गई है।
[metaslider id="184930"
Previous Articleमुख्यमंत्री से अभिनेता सोनू सूद की मुलाकात
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












