जमशेदपुर में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में हवन-पूजन और यज्ञ कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की गई. बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर पहुंचे थे. जहां उनकी तरफ से कई योजनाओं की सौगात पंजाब की जनता को देनी थी, साथ ही एक जनसभा को भी संबोधित करना था. लेकिन प्रधानमंत्री के काफिले को भीड़ ने लगभग 20 मिनट तक रोक दिया. जिसके बाद प्रधानमंत्री बगैर योजनाओं की सौगात दिए और सभा को संबोधित किए वापस लौट गए. लौटने के क्रम में प्रधानमंत्री ने खुद को असुरक्षित बताते हुए कहा था कि, मैं जिंदा वापस लौट गया हूं, अपने मुख्यमंत्री से कह देना जिसके बाद से देश भर के भाजपाई आंदोलित हैं. पहले मशाल जुलूस के माध्यम से पंजाब सरकार का विरोध जताया और आज देश भर के मंदिरों में पूजा-पाठ, हवन, यज्ञ के माध्यम से भाजपाई प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना कर रहे हैं.
शिव भक्त हैं पीएम मोदी
इसी क्रम में जमशेदपुर के टेल्को स्थित राम मंदिर में भी भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में हवन-पूजन और यज्ञ कर प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना की गई. पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि जिस जगह ये घटना हुई वहां से पाकिस्तान महज 10 किलोमीटर की दूरी पर था. पंजाब सरकार प्रधानमंत्री की हत्या करवाना चाहती थी मगर वो शिव भक्त हैं, इसलिए भगवान शिव ने उन्हें बचा लिया और वो सकुशल वापस लौट गए. इसी के निमित्त पूरा देश आज प्रधानमंत्री के दीर्घायु होने की कामना करते हुए हवन-पूजन और यज्ञ कर रहा है, ताकि देश के प्रधानमंत्री अनवरत देश की सेवा करते रहें.
भाजपा ने निकाला मशाल जुलूस
यहां ये भी बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. झारखंड के जमशेदपुर में बृहस्पतिवार को भाजपा की तरफ से मशाल जुलूस और जनाक्रोश रैली निकाली गई. इस दौरान भाजपा नेताओं ने पंजाब सरकार और कांग्रेस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए निशाना साधा. इस मौके पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास समेत सांसद विद्युत वरण महतो और भारी संख्या में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता शामिल हुए.
Previous Articleप्रदेश में तेजी से हो रहा है 15 से 18 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण
Next Article लाल भाजी, पालक और मूली तैयार, पोषण के लिए प्रयास
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.