
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उप पुलिस अधीक्षकों के दीक्षांत समारोह के दौरान दर्शक दीर्घा में पुलिस की वर्दी में बैठे दो नन्हे बच्चों को देखकर खुद को रोक नहीं पाये और उनसे मिलने पहुंच गये। दर्शक दीर्घा में मौजूद इन दो बच्चों ने मुख्यमंत्री का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार चंद्राकर के पुत्र कृतज्ञ चंद्राकर और उनके भतीजे रूद्रांश चंद्राकर को पुलिस वर्दी में देखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद को उनसे मिलने से नहीं रोक पाए और दोनों से विशेष मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया। इतनी छोटी सी उम्र में बच्चों के मन में देश सेवा का भाव देखकर वे काफी प्रसन्न हुए और दोनों बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
[metaslider id="184930"












