Home » सीएम हाउस में कोरोना का कहर…इतने हुए संक्रमित, इतने स्वास्थ्य कर्मी चपेट में….
देश हेल्थ

सीएम हाउस में कोरोना का कहर…इतने हुए संक्रमित, इतने स्वास्थ्य कर्मी चपेट में….

पटना। बिहार में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। कोरोना महामारी ने बिहार के सबसे बड़े अस्पताल, पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तीन डॉक्टरों को पकड़ा है। 2 नर्सों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके साथ, पीएमसीएच में कोरोना पॉजिटिव कर्मियों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। अब पटना एम्स में भी एक नर्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। पॉजिटिव मिलने के बाद 3 डॉक्टरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एम्स में अब तक 8 कर्मचारी पॉजिटिव हैं। इसके अलावा, बिहार के मुख्यमंत्री आवास कार्यालय में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री आवास कार्यालय में अब तक 80 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सीएम आवास की कैंटीन में तैनात कर्मियों को मिली जानकारी, सचिव के ड्राइवर को कोरोना वायरस से संक्रमित किया गया है। कोरोना की चपेट में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी आ गए हैं। इसके बाद, मुख्यमंत्री सचिवालय कर्मियों का एक नमूना भी परीक्षण के लिए भेजा गया है। गुरुवार से शुक्रवार के बीच पटना में 24 घंटे में सबसे अधिक 385 कोरोना के मरीज पाए गए हैं। इनमें पीएमसीएच के मुख्य आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी और बिहटा फायर ट्रेनिंग सेंटर के 23 फायरमैन और ड्राइवर सहित 28 कर्मी शामिल हैं। सिविल सर्जन डॉ। राजकिशोर चौधरी ने बताया कि पटना में संक्रमित कोरोना की संख्या अब 1888 तक पहुंच गई है। इनमें से 1180 लोग विभिन्न अलगाव केंद्रों में भर्ती हैं। जिले में अब तक 17 कोरोना लोगों की मौत हो चुकी है। (एजेंसी)

Advertisement

Advertisement