महासमुन्द। जिला हैंडबाल संघ के द्वारा वर्ष 2020 के लिए स्थानीय मिनी स्टेडियम शिशु संस्कार केंद्र में एलुमनी मीट एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान यहां पहुंचे खिलाडिय़ों का मुख्य अतिथि ने साल श्रीफल व प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। जिसमें मुख्य अतिथि विधायक एवं चेयरमेन छत्तीसगढ़ हैंडबॉल संघ विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष भागीरथी चंद्राकर, उपाध्यक्ष राज्य ओलिंपिक संघ बशीर अहमद खान, अध्यक्ष जिला हैंडबॉल संघ प्रदीप चंद्राक, प्रशिक्षक भारतीय हैंडबाल संघ एम सुरेश उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलित कर की गई। जिसके बाद हैंडबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी कलीम खान ने पुरानी यादों की ताजा करते हुए अपने अनुभव साझा किए। इसके पश्चात जिला हैंडबाल संघ के सचिव एवं एनआईएस कोच सैय्यद इमरान अली ने प्रतिवेदन पाठन करते हुए संघ के सभी उपलब्धियों को मंच के माध्यम से अतिथियों के सामने रखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री चंद्राकर ने अपने पुरानी यादों को बताते हुए वरिष्ठ खिलाडिय़ों को सम्मान देते हुए कहा कि महासमुन्द हैंडबाल के खिलाडिय़ों ने प्रारम्भ से ही अपने खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने कहा कि कम संसाधन के बावजूद यहां के खिलाडिय़ों ने राज्य व नेशनल लेवल पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ हैंडबॉल खिलाडिय़ों से जूनियर खिलाडिय़ों बहुत कुछ नया सीखने अवसर प्राप्त होगा। संघ के सचिव इमरान अली ने मिनी स्टेडियम में खिलाडिय़ों को अभ्यास करने में आ रही मूलभूत समस्याओं से अवगत कराते हुए एक मांग पत्र सौंपा।
90 के दशक के खिलाडिय़ों का किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान हैंडबाल के प्रथम गुरु अदालत प्रसाद दुबे एवं विकास शर्मा का मुख्य अतिथि ने शाल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात महासमुन्द जिला हैंडबॉल संघ के 90 के दशक लगभग 140 सभी वरिष्ठ हैंडबॉल खिलाडिय़ों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन हैंडबाल संघ के वरिष्ठ खिलाड़ी राजेश शर्मा एवं आभार प्रदर्शन संघ के सचिव इमरान अली ने किया। इस अवसर पर हैंडबॉल के वरिष्ठ खिलाड़ी लवेश चंद्राकर, राजेश शर्मा, राशि महिलांग, भारती सोनी, खिलावन बघेल मिनहाज खान, सलेष राज, जमुलीद्दीन जिम्मी, सयैद इरफान अली, जाहिद चौहान, इकबाल चौहान, सरोश अहमद, भारती विदानी, साइमा अंजुम, विनीता दास, अनू भोई, रुया चंद्राकर सहित रूपेश महिलांग, अनिल नायक, आशिष कुशवाहा, कपिल पेंदरिया, मनीष चंद्राकर, कोनेंन अहमद, धनंजय चलेक, सागर यादव, मोहित ठाकुर, प्रशांत, विवेक दास आदि उपस्थित थे।