उत्तर बस्तर कांकेर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय से प्रस्ताव के आधार पर खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षक परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी दिन रविवार को किया जाएगा। जिसके लिए पूर्वान्ह 10 बजे से दोपहर 01.15 बजे तक होगी, भर्ती परीक्षा के लिए जिले में 24 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, जिसमें 7531 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा के सफल संचालन हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री सी.एल. ओंटी को नोडल अधिकारी बनाया गया है, उनका मोबाईल नम्बर +91-94081-74949 है तथा सहायक संचालक शिक्षा श्री लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, उनका मोबाईल नम्बर +91-79749-97827 है।
परीक्षा केन्द्र शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर में 800 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसी प्रकार शासकीय इंदरु केंवट कन्या महाविद्यालय में 500, पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर कांकेर में 250, सेंट माईकल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोविंदपुर कांकेर में 750, शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में 500, शासकीय जिला शिक्षा प्रशिक्षण केन्द्र (डाइट) कांकेर में 200, महिला आईटीआई कांकेर में 200, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल महुरबंदपारा में 200, पैराडाईश हायर सेकेण्डरी स्कूल ईमलीपारा में 300, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल डूमाली में 200, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिदेसर में 300, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज नाथियानवागांव में 300, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बागोडार में 300, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल लट्टीपारा कांकेर में 400, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट में 200, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल गढ़पिछवाड़ी में 300, शासकीय कन्या हॉस्टल हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट में 200, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बरदेभाटा में 150, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पटौद में 300, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मुरडोंगरी में 300, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कोकपुर में 300, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कन्हारपुरी में 300, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल धनेलीकन्हार में 200 और शासकीय हाई स्कूल माकड़ी में 81 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
खाद्य नागरिक आपूर्ति निरीक्षण भर्ती परीक्षा में 7531 परीक्षार्थी होंगे शामिल
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.