बाराबंकी। सोशल मीडिया पर वायरल एक सुसाइड की ओर किसी भी शख्स का ध्यान नहीं गया और चार जानें चली गई। जी हां…एक कमरे में चार लोगों की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली है। यह दिल दहला देने वाली घटना उत्तर प्रदेश के बाराबांकी जिले से सामने आई है जहां पति-पत्नी समेत दो मासूम बच्चों के शव फंदे पर लटकते मिले हैं। जहां एक तरफ सुसाइड नोट मिला है तो दूसरी ओर हत्या के भी सुराग मिल रहे हैं। अब पुलिस हत्या और सुसाइड की गुत्थी को सुलझा रही है। बाराबंकी के एसएसपी डॉ. अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि मऊ जिले के मूल निवासी ललित किशोर गौड़ और उनकी पत्नी प्रीति, दो पुत्र प्रेम 12 और अंक्रत आठ वर्ष के साथ कोतवाली नगर के आवास विकास कालोनी निवासी योगेंद्र सिंह के मकान में दो वर्षों से किराए पर रह रहे थे। 14 जुलाई की सुबह करीब छह बजे दूध वाला आया और पुकारने लगा। जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उसने खिड़की से झांक कर देखा तो पति का शव आगे वाले कमरे में लटका रहा था। पुलिस को तत्काल सूचना दी, मौके पर पहुंची तो दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुए। वहां पर दो बच्चों और पति-पत्नी के शव लटक रहे थे। शव के फंद में स्टॉल था। जबकि बच्चों के मुंह कपड़ों से कसे हुए थे। छानबीन हुई तो पुलिस को मौके से सुसाइड नोट टीवी की स्क्रीन पर चस्पा मिला है। पुलिस घर से मिले लैपटॉप को खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट पहले ही वायरल हो चुका था, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने डॉग स्कॉयड की मदद से भी अन्य सुराग जुटा रही है। पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया है और मकान मालिक से भी पूछताछ जारी है। लखनऊ की एक फर्म एलईडी बल्व बनाती है, जिसमें ललित काम करता था। ललित का भी फर्म में कुछ हिस्सा था। मिली डायरी से यह पता चल रहा है कि कुछ प्रापर्टी का विवाद फर्म मालिक से भी था, जिसका डायरी में जिक्र है। हालांकि अब पुलिस फर्म मालिक और उससे संबंधित लोगों से संपर्क करना शुरू कर दिया है। (एजेंसी)
वायरल सुसाइड नोट पर किसी का नहीं गया ध्यान….फांसी के फंदे पर लटकती मिली पति-पत्नी और दो मासूम बच्चों की लाश…
July 14, 2020
124 Views
2 Min Read
You may also like
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024