साउथैंप्टन. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने असाधारण प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज की जीत के सूत्रधार जेर्माई ब्लैकवुड रहे, जिन्होंने दूसरी पारी में 95 रन बनाए. वैसे ब्लैकवुड को शतक से चूकने से ज्यादा इस बात की निराशा है कि वह उस समय क्रीज पर नहीं थे जब टीम ने जीत दर्ज की. वह उस समय आउट हुए जब टीम 200 रन के लक्ष्य से 11 रन दूर थी. ब्लैकवुड ने जमैका के एक अखबार से बातचीत करते हुए बताया कि वो जीत के करीब पहुंचकर आउट होने से खुद से बेहद निराश थे. उन्होंने कहा, मैं आउट होने के बाद काफी भावुक हो गया था. इसलिए नहीं क्योंकि मैं आउट हो गया था बल्कि इस लिए क्योंकि मैं टीम को जीत दिलाने से पहले पवेलियन लौट गया था. मैं शतक के बारे में नहीं सोच रहा था, मैं टीम की जीत के बारे में सोच रहा था. बता दें इंग्लैंड के खिलाफ 28 साल के इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड शानदार रहा है. इस टीम के खिलाफ ब्लैकवुड का औसत 50 से अधिक है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एंटीगा में 2015 में नाबाद 112 रन की पारी खेली थी जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका एकमात्र शतक है. दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 29 टेस्ट में 1469 रन बनाये है. कप्तान और कोच का भरोसा ब्लैकवुड के लिए एक ताकत की तरह था. बता दें ब्लैकवुड जब बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तक टीम का तीन विकेट पर 27 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी. उन्होंने कहा, ‘जब आप जानते हैं कि कप्तान को आप पर पूरा भरोसा है तो यह आपको अच्छा महसूस कराता है. मैं अंडर -15 के दिनों से जेसन को जानता हूं, इसलिए वह जानता है कि मैं क्या करने में सक्षम हूं. ब्लैकवुड की बल्लेबाजी ने वेस्टइंडीज को शानदार जीत दिलाई और सीरीज में वो 1-0 से आगे भी हो गई. अब श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार से ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा. (एजेंसी)
इंग्लैंड के खिलाफ आउट होते ही रो पड़ा वेस्टइंडीज का ये बल्लेबाज, बताई वजह
July 14, 2020
31 Views
2 Min Read
You may also like
Breaking • देश • राज्यों से • विदेश
जाकिर हुसैन नहीं रहे, 73 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
December 16, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024