Home » बिग ब्रेकिंग : राजस्व विभाग में डेढ़ दर्जन कर्मचारियों की पदोन्नति, देखें सूची…
Breaking छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

बिग ब्रेकिंग : राजस्व विभाग में डेढ़ दर्जन कर्मचारियों की पदोन्नति, देखें सूची…

बलौदाबाजार। जिला कार्यालय एवं अधीनस्थ राजस्व कार्यालयों में करीब डेढ़ दर्जन कर्मचारियों की उच्च स्तरीय पद पर पदोन्नति की गई है। विभागीय पदोन्नति समिति के अनुमोदन उपरांत आदेश जारी कर दिये गये हैं। जिला कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से 10 कर्मचारी सहायक वर्ग 3 से सहायक वर्ग 2 के पद पर, 4 कर्मचारी भृत्य से सहायक वर्ग 3 के पद पर और 4 कर्मचारी भृत्य से माल जमादार के पद पर पदोन्नत किये गये हैं। राज्य सरकार की नीति के अंतर्गत पदोन्नति उपरांत सभी कर्मचारियों को उनके वर्तमान कार्यरत स्थल पर ही नयी पदस्थापना दी गई है। स्थापना शाखा से मिली जानकारी के अनुसार सहायक वर्ग 3 से वर्ग 2 के पद पर पदोन्नत कर्मचारियों में श्री कृष्ण कुमार साहू, तहसील कार्यालय कसडोल, श्री अश्विनी कुमार वर्मा तहसील कार्यालय कसडोल, श्री राकेश कुमार सिंह तहसील कार्यालय बिलाईगढ़, श्री मालिक राम यादव तहसील कार्यालय बलौदाबाजार, श्री जशवंत कुमार पटेल जिला कार्यालय बलौदाबाजार, श्रीमती सोहद्रा धु्रव जिला कार्यालय बलौदाबाजार, श्रीमती मधु वर्मा जिला कार्यालय बलौदाबाजार, सुश्री खुशबू वर्मा जिला कार्यालय बलौदाबाजार, श्री शीतल प्रसाद शर्मा जिला कार्यालय बलौदाबाजार एवं श्री अजय कुमार निषाद जिला कार्यालय बलौदाबाजार शामिल हैं। भृत्य से सहायक वर्ग तीन श्री लालचंद साहू तहसील कार्यालय कसडोल, संतोष पैकरा जिला कार्यालय बलौदाबाजार, मनीष कुमार बंजारे तहसील कार्यालय भाटापारा, सत्यप्रकाश नेताम तहसील कार्यालय बिलाईगढ़ तथा भृत्य से माल जमादार के पद पर श्री भुनेश्वर पाढ़े तहसील कार्यालय बलौदाबाजार, श्री भीमसेन तहसील कार्यालय भाटापारा, श्री अशोक साहू तहसील कार्यालय बलौदाबाजार एवं श्री सदाराम धु्रव तहसील कार्यालय बलौदाबाजार शामिल हैं। लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ ने कर्मचारी कल्याण से जुड़े काम को प्राथमिकता देते हुये समय पर पदोन्नति देने पर जिला प्रशासन को बधाई दी है।

Advertisement

Advertisement